अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पूछताछ में शूटर आसिफ ने बताया था कि फजल (पहला शूटर) उसका दोस्त है। दोनों वेल्डिंग का काम करते हैं। फजल अशोक को सात-आठ साल से जानता था। डेढ़ माह पहले अशोक व उसकी पत्नी पूजा ने उससे हत्या कराने के लिए कहा। इस पर फजल ने आसिफ के बारे में बताया। इसके बाद आसिफ, फजल व अशोक के घर गए। वहां पूजा ने अभिषेक का फोटो दिखाकर उसकी हत्या करने को कहा। ये भी बताया कि अभिषेक का खैर में शोरूम है। वह परिजन के साथ होटल द टाउन पैलेस पर खाना खाने जाता है तो वहीं उसकी हत्या कर सकते हो। आसिफ ने पांच लाख रुपये मांगे, मगर तीन लाख में सौदा तय हुआ। एक लाख एडवांस दिए थे। अभिषेक को लगातार वीडियो कॉल करती थी पूजा : अभिषेक के भाई आशीष के अनुसार अभिषेक ने 21 अगस्त को खैर में शोरूम खोला था। यहां पूजा से उद्घाटन नहीं कराया, जिसस...