बदायूं, नवम्बर 21 -- बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसेन के पास गुरुवार को अचानक सड़क पर आए सुअर से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ौली निवासी सोहनपाल पुत्र धीरपाल सिंह, उनके भाई ब्रजमोहन और तथा गांव रायपुर मजरा निवासी देवचंद्र पुत्र नबाब सिंह बाइक पर सवार होकर बिल्सी कस्बा से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे सिद्धपुर चित्रसेन कोल्ड स्टोर के सामने पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक एक सुअर दौड़कर आ गया। तेज रफ्तार होने के कारण बाइक सुअर से जा टकराई और तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...