कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। नौबस्ता गल्ला मंडी के व्यापारी, आढ़ती व दाल मिलर्स ने एकत्र होकर पीएम को ईमेल से ज्ञापन भेजा। इसमें पीएम से दालों के आयात को नियंत्रित करने के लिए 30 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की मांग की गई। 400 व्यापारियों ने पीएम को ईमेल कर ज्ञापन भेजा। भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व बुंदेलखंड से आए राष्ट्रीय महामंत्री बनवारी लाल गुप्ता के नेतृत्व में जुटे व्यापारियों ने कहा कि देशभर की मंडियों में अभियान चलाया जाएगा। ज्ञापन के बाद पोस्टर व कॉपियां लेकर प्रदर्शन किया गया। व्यापारियों ने कहा वर्तमान में दलहन किसानों को अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो रहा है। इसका मुख्य कारण शुल्क मुक्त आयात है, जिससे घरेलू बाजार में विदेशी दालों की भरमार हो गई है। किसानों को उनकी मेहनत का उच...