नोएडा, दिसम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा। सुपरटेक इको विलेज तीन में रविवार को रखरखाव बढ़ाने को लेकर बैठक का आयोजन किया, जिसका लोगों द्वारा विरोध जताया गया। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में सुविधाओं में कटौती की जा रही है, उसके बाद भी रखरखाव शुल्क बढ़ाना सरासर गलत है। सोसाइटी में रहने वाले मृत्युंजय ने बताया कि अभी सोसाइटी में दो रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मेंटेनेंस लिया जाता है, जिस मेंटेनेंस प्रबंधन द्वारा बढ़ाकर ढाई रुपये किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में जब तक बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी, तब तक बढ़ा हुआ रखरखाव शुल्क नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...