मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा 2027 को लेकर नवमी के छात्र-छात्राओं का पंजीयन आवेदन भरा जा रहा है। कई स्कूलों ने पंजीयन शुल्क तो जमा कर दिया, लेकिन पंजीयन आवेदन नहीं भरा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों की समीक्षा की। जिले के दर्जनों स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने शुल्क जमा करने के बाद भी अभ्यर्थियों का आवेदन नहीं भरा है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या आठ सौ से अधिक बताई जा रही है। बोर्ड ने 19 अगस्त तक का अल्टीमेटम इन्हें दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। बोर्ड ने यह अनिवार्य कर दिया है कि जिन छात्र-छात्राओं का शुल्क जमा होगा, उन्हीं का आवेदन भरा जाएगा, लेकिन बताते हैं कि इसमें भी स्कूल स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। जमा शुल्क और आवेदन की संख्या में अंतर जिले के द...