आगरा, जून 12 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नए कुलपति की तलाश शुरू हो गयी है। राजभवन ने कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। राजभवन की ओर से जारी आदेश में विवि के कुलपति बनने के लिए सात जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। बता दें कि विवि की कुलपति प्रो. आशु रानी का कार्यकाल सितंबर में पूर्ण होगा। प्रो. आशु रानी की नियुक्ति कुलपति के रूप में 29 सितंबर 2022 में हुई थी। वहीं उन्होंने एक अक्तूबर को विवि के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। राजभवन ने उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की थी। अब उनके कार्यकाल के पूर्ण होने से चार महीने पहले कुलपति पद के लिए उम्मीदवार की तलाश शुरू हो गयी है। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबडे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें कुलपति पद की योग्यता को पूर्ण करने वाले आवेदकों से आ...