हमीरपुर, नवम्बर 25 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के तपोभूमि में चल रहे श्री गायत्री महायज्ञ की 68वीं वर्षगांठ के शुभारंभ के बाद मंगलवार को यज्ञवेदी में 65 कर्मकांडी ब्राह्मणों ने सवा लाख गायत्री महामंत्र का जप शुरू किया है। इसी के साथ तपोभूमि में साधु संतों का जमावड़ा शुरू हो गया है। बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा कलश पूजन के साथ प्रारंभ होगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। वहीं तपोभूमि में लगे विशाल मेले में कस्बा वासियों की भीड़ बढ़ने लगी है। यहां साफ सफाई,पेयजल,प्रकाश आदि के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...