अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या। राममंदिर परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की कार्ययोजना के मुताबिक पुलिस-प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को राममंदिर का दर्शन-पूजन कराया गया। लगभग डेढ़ घंटे में कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का दर्शन-पूजन संपन्न हो गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से दूसरी पहर तीन बजे मंदिर को सामान्य दर्शन के लिए खोल दिया गया। बाहर से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...