बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- हरनौत के कल्याण बिगहा में जुटे सूबे के खिलाड़ी चयनित खिलाड़ियों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग फोटो : शूटिंग-कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में मंगलवर को अतिथियों के साथ खिलाड़ी। हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा के इंडोर शूटिंग रेंज में मंगलवार से राज्यस्तरीय शूटिंग ओपन ट्रायल 2025-26 का आगाज किया गया। इसमें सूबे भर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं। चुने गये खिलाड़ियों का चयन बिहार की टीम में होगा और वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने बताया कि ओपन ट्रायल बिहार में निशानेबाजी की प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें तराशने का महत्वपूर्ण मंच है। इसके माध्यम से बिहार की टीम का चयन होगा। ग्रामीण क्षेत्रों से अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजों को तैयार करना इसका लक्ष्य...