चम्पावत, मई 6 -- टनकपुर। टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति ने ईको ब्रिक्स बनाने का कार्य शुरू किया है। वार्ड नंबर नौ में ब्रिक्स बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। ये समिति स्वच्छता, पौधरोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रही है। समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बोतल में भरकर ईको ब्रिक्स तैयार किए जा रहे हैं। बताया कि टीम का यह अभियान नगर के अन्य वार्डों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा। यहां सुनीता सक्सेना, मंजू देवी, ममता देवी, हीरा देवी, सोनी देवी, उषा देवी, मधु देवी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...