इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में एसआईआर की प्रक्रिया शुरु हो रही है। इसमे मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए बीएलओ घर घर जाएंगे। इस संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने एसआईआर के कार्यक्रम की जानकारी दी। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि एसआईआर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ है। इसमें मतदाता के लिए जो पात्रता हैं, उसके अनुसार मतदाता भारत का नागरिक हो, न्यूनतम 18 वर्ष की आयु, निर्वाचन क्षेत्र का मामूली तौर से निवासी हो। प्रत्येक मतदेय स्थल में लगभग 1000 मतदाता हैं और एक बीएलओ होता है। इस अभियान में बूथ लेवल अधिकारी प्रत्येक मौजूदा मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण करेगा। मतदाताओं को उनके नाम या उनके रिश्तेदारों के नाम से अं...