बदायूं, अगस्त 25 -- गांव गुधनी के आर्य समाज मंदिर में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। तृप्ति शास्त्री ने वेद मंत्रों से आहुतियां दिलाईं। आचार्य संजीव रूप ने कहा कि परमेश्वर की दया तो सब पर होती है,लेकिन कृपा किसी किसी पर ही होती है। दया और कृपा में अंतर है। दया अच्छे और बुरे सभी पर होती है पर कृपा केवल अच्छाई के मार्ग पर चलने वालों पर ही होती है। मोना आर्य, ईशा आर्य ने भजन गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर विचित्र पाल सिंह, अगरपाल सिंह, मुन्नी देवी, मिथिलेश कुमारी, सूरजवती देवी, सरोजा देवी, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...