अल्मोड़ा, मई 28 -- जनमानस कल्याण समिति ने बुधवार को झला, कारचूली में अशोक के पौधों का रोपण किया। सदस्यों ने हर शुभ अवसरों पर पौधरोपण करने की अपील की। यहां समिति अध्यक्ष रघुवर नैनवाल, प्रताप सिंह राणा, प्रकाश फुलारा, जगदीश नेगी, अंबादत नेगी, अंबादत कबडाल, पप्पू नेगी, कैलाश खुल्बे, राजेंद्र मनराल, अर्जुन मनराल, भीम मनराज, श्याम मेहरा, लक्ष्मण मेहरा, हरि कंडारी, खेम सिंह, नारायण दत्त आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...