बांदा, नवम्बर 5 -- बांदा। संवाददाता ड्रोना लीग के दूसरे लीग मैच मे टीम राइजिंग सुपर ने बीएमस को 52 रन से हराकर मैच जीत लिया। राइजिंग टीम ने 25 ओवर मे चार विकेट पर 176 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज शुभम दुबे ने 90 रन बनाए। जिसमे नौ चौके, दो छक्के लगाए। प्रवीण ने 32 रन बनाये। टीम बीएमस् सिर्फ 25 ओवर मे 124 रन ही बना पाई। इसमे हार्दिक ने 59 रन बनाये। राइजिंग की तरफ से अनंत ने दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...