समस्तीपुर, जून 25 -- ताजपुर। शुभम केशरी ने मधुबनी मेडिकल कॉलेज मधुबनी से एमबीबीएस में सफलता हासिल कर परिवार, समाज के साथ साथ पूरे ताजपुर नगर एवं प्रखंड क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शुभम ताजपुर निवासी डीएमएस पैलेस के प्रॉपराईटर विजय केशरी एवं गृहिणी रेखा केशरी के पुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय मोडेस्टी स्कूल एवं ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल ताजपुर में हुई। मैट्रिक लायजियम इंटरनेशनल स्कूल मुजफ्फरपुर एवं इंटर संत जेवियर्स स्कूल मुजफ्फरपुर से किया। शुभम के एमबीबीएस बनने पर ताजपुर के जनप्रतिनिधि, लोगों व प्रबुद्ध नागरिकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...