वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के सीए विष्णु अग्रवाल के काशी विद्यापीठ रोड स्थित घर पर सोनभद्र पुलिस एवं वाराणसी की एसआईटी ने शुक्रवार शाम 03 बजे के करीब छापेमारी की। सीए विष्णु अग्रवाल नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों और कर्मचारियों से पूछताछ की। करीब आधे घंटे तक टीमें यहां रहीं। बाद में सिगरा पुलिस भी पहुंची थी। सोनभद्र पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए शुभम के पिता भोला प्रसाद ने पूछताछ में बताया है कि धंधे का पूरा हिसाब-किताब सीए विष्णु अग्रवाल ही करता था। कारोबार का पूरा ब्योरा विष्णु अग्रवाल के पास ही है। पूछताछ के आधार पर सोनभद्र पुलिस और एसआईटी सीए विष्णु अग्रवाल के अन्नपूर्णा एंक्लेव सिगरा स्थित घर के कार्यालय पहुंची। वहां से कोई दस्तावेज पुलिस टीम को नहीं मिला। कर्मचार...