वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के सीए विष्णु अग्रवाल के काशी विद्यापीठ रोड स्थित आवासीय दफ्तर पर सोनभद्र पुलिस एवं वाराणसी की एसआईटी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पहुंची। एसआईटी के विवेचक निरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे में नोटिस देकर पांच दिन का समय दिया गया था, हालांकि सीए विष्णु अग्रवाल ने तीन दिन में ही दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही। साथ ही जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। सोनभद्र पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए शुभम के पिता भोला प्रसाद ने बताया था कि पूरा हिसाब-किताब सीए विष्णु अग्रवाल ही करते थे। कारोबार का पूरा ब्योरा विष्णु के पास है। पूछताछ के आधार पर सोनभद्र पुलिस और एसआईटी सीए विष्णु अग्रवाल के अन्नपूर्णा इन्क्लेव सिगरा ...