वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बड़ालालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की अंडर-14 बालक-बालिका विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभंकर का अनावरण गुरुवार को छावनी स्थित एक होटल में किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़े डॉ. एके सिंह ने बताया कि जल्द प्रतियोगिता का थीम सांग जारी हो जाएगा। प्रयास है कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के चेयरमैन और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रतियोगिता का शुभारंभ करें। वाराणसी के तीरंदाज ओलंपियन संजीव कुमार सिंह प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजन सचिव और संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 43 टीमों के 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 300 ऑफिशियल की देखरेख में प्रतियोगिता ह...