हापुड़, मई 30 -- संत दर्शन सिंह महाराज की 36वीं बरसी भंडारा राजेंद्र आश्रम अच्छेजा हापुड़ में लगाया गया। इस दौरान छबील प्याऊ शिविर में रूहफजा, चीनी, दूध बर्फ से निर्मित शुद्ध मीठा शर्बत जनमानस को मुफ्त वितरित किया। सचिव डॉ सोमवीर सिंह, अध्यक्ष जीत बहादुर अरोड़ा, उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष चरण सिंह, जयप्रकाश, नंदकिशोर, हर्ष डाबरा, मनमोहन सिंह, दीपक, नीरज डाबरा, ईश्वर चंद, हरेंद्र, अमित पाल, डीके सिंघल, टीकाराम, किशन लाल, मनीष का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...