घाटशिला, नवम्बर 16 -- पोटका, संवाददाता। श्री श्री राधा गोविन्द संकीर्तन समिति मजग्राम की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप पाल ने अपनी सुंदर वाणी से धर्म, गृहस्थ जीवन और मनुष्य कर्म पर व्याख्यान देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति शुद्ध अंतःकरण से करें। गुरु दीक्षा के बगैर भगवान को नहीं पाया जा सकता, लेकिन अच्छा आचरण वाला गुरु चुनें। हम लोग जैसे पुराना वस्त्र को छोड़कर नया वस्त्र पहनते हैं, इसी तरह आत्मा भी पुराना देह को छोड़कर नया देह में आश्रय लेता है। जो जैसा कर्म करता है उसको उसके तद्नरूप फल प्राप्त होता है, इसलिए अच्छा कर्म करें। उन्होंने बेटी के ससुराल में व्यवहार पर कहा कि आप बेटा-बेटी के समक्ष जैसा आचरण रखेंगे वैसा ही आचरण बच्चे भी करेंगे।...