सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि योजना के काम में तेजी लाए ताकि योजना का वास्तविक लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना शासन-प्रशासन की प्राथमिकता में है, धरातल पर कार्य करते हुए रेगुलर वाटर सप्लाई को बढ़ाया जाए। उन्होंने तोड़ी गई सड़कों का गुणवत्तापरक रेस्टोरेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने कहा कि 308 प्रोजेक्ट के तहत जिन ग्राम पंचायतों में सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है उसका सत्यापन ग्राम प्रधान और सचिव से संयुक्त रूप से कराते हुए प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं से धरातल पर गुणवत्तापरक का...