दुमका, दिसम्बर 12 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड सह अंचल सभागार में गुरुवार को जल सहिया को एफटीके किट के माध्यम से जल जांच एवं जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण विषय पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-02 दुमका अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत सभी जलसहिया को दी गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन ने मसलिया के जलसहिया चैताली दत्ता को जल जांच किट का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बारी बारी से सभी जल सहिया को जल जांच कीट का वितरण किया गया। बीडीओ ने बताया कि शुद्ध जल मानव जीवन का मुख्य आधार है। मनुष्य में सत्तर प्रतिशत बीमारी जल जनित होता है। इसलिए आप सभी अपने गांव में सभी जल स्रोत की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दे। जल गुणवत्ता विषय पर सभी जलसहिया को जिला समन्...