बिजनौर, मई 19 -- शुगर मिल धामपुर की ओर से कैड़े वाले बाबा के पावन स्थान पर 21वें वार्षिक सामूहिक पूजन कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में हाजिरी लगाते हुए भोजन प्रसाद ग्रहण किया। 20 वर्षों से निरंतर चली आ रही परंपरा के अंतर्गत धामपुर शुगर मिल की ओर से वर्तमान पेराई सत्र के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद कराए गए भंडारे का शुभारंभ शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह, महाप्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता, गन्ना प्रबंधक मनोज चौहान आदि भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...