मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- खतौली। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा जो दिनांक 17 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जाना है के क्रम में चीनी मिल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में चीनी मिल के केन यार्ड में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया और सभी को साफ सफाई के लिये जागरूक किया गया। इस अभियान में चीनी मिल के इकाई प्रमुख डॉक्टर अशोक कुमार, गन्ना महा प्रबंधक कुलदीप राठी, गन्ना महा प्रबंधक एके सिंह, मानव संसाधन प्रमुख डीपी सिंह, ओ पी मिश्रा और डीपी गुप्ता तथा प्रशासनिक हेड सुशांत ठाकुर मौजूद रहे। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने आवास तथा कार्यस्थल पर स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। चीनी मिल में प्रतिदिन इस पखवाड़े में विभिन्न स्थानों पर तय कार्यक्रम के अनुसार हर जगह साफ सफाई का कार्यक्रम किया जा रहा है...