वाराणसी, जून 9 -- वाराणसी। आचार्य रामचन्द्र शुक्ल साहित्य शोध संस्थान आगामी दिनों में गोष्ठियों एवं नाट्य मंचन के विविध आयोजन करेगा। रवींद्रपुरी स्थित संस्थान भवन का नवीनीकरण भी कराया जाएगा। यह निर्णय रविवार को संस्थान की साधारण सभा की बैठक में रविवार को किया गया। साधारण सभा में कला एवं साहित्यप्रेमियों को देहदान के लिए प्रेरित करने को आवश्यक कदम उठाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ। बैठक सायंकाल रवींद्रपुरी स्थित संस्थान के सभागार में हुई। मंत्री ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। बैठक में बीएचयू के प्रो. मंजीत चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुक्ता, डॉ. अत्रि भारद्वाज, डॉ. मंजरी पांडेय, अखलाक खान भारतीय सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...