हापुड़, जनवरी 21 -- सामाजिक संगठन द्वारा की जा रही गढ़ गंगा यूनिवर्सिटी की मुहिम में आम जनता को भागीदार बनाने के उद्देश्य से 23 जनवरी को संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। नेशनल हाईवे किनारे एक होटल में सामाजिक संगठन शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पंडित आशुतोष शर्मा ने कहा कि धार्मिक दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात होने के बाद भी पौराणिक गढ़ गंगानगरी शैक्षिक, आर्थिक और रोजगार के क्षेत्र में बेहद पिछड़ी हुई है। जिसके सर्वांगीण विकास के लिए यहां गढ़ गंगा नाम से यूनिवर्सिटी की स्थापना किया जाना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में आम जनता को भागीदार बनाने के उद्देश्य से 23 जनवरी को गढ़ के स्याना चौपला से सैकड़ों लोगों द्वारा संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। जिसके तहसील में ...