बिजनौर, जनवरी 10 -- थाना नगीना देहात क्षेत्र में सुबह ग्राम पंचायत भवन सराय में रोड स्थित शुकरो नदी के पास जंगल में एक अज्ञात शव बरामद हुआ। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटनास्थल पर थाना नगीना देहात पुलिस पहुंचकर शव की पहचान की। मृतक का नाम शानू हक पुत्र लईक लायक अहमद निवासी लकड़ी पड़ाव थाना कोटद्वार हुई जिसकी सुचना पुलिस ने कोटद्वार पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिजनों से संपर्क किया और घटना की सूचना दी घटनास्थल पर मृतक की मां सितारा पत्नी लईक अहमद अपना बेटा स्वीकार किया और बताया कि यह नशे का आदि था। दोपहर से लापता था मृतक के पास से कुछ नशीली दवाइयां मिली है। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दिया है। बाकी की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...