मुजफ्फर नगर, मई 11 -- नवनियुक्त जिला जज संतोष राय ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में सिद्ध अक्षय वट की परिक्रमा कर श्री शुकदेव मंदिर में पूजन किया। उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ सनातन धर्म की पुण्य भूमि है। जनपद न्यायाधीश संतोष राय ने श्री शुकदेव आश्रम में श्रद्धा भाव से तीर्थ दर्शन किया। स्वामी कल्याणदेव स्मृति गैलरी में शिक्षा ऋषि के विराट व्यक्तित्व की जानकारी ली। पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज ने उन्हें शुकतीर्थ साहित्य, प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया। जिला जज राय ने कहा कि शुकतीर्थ भागवत की उद्गमस्थली है। ऋषि-मुनियों की लंबी साधना से भागवत धरा आध्यात्म ऊर्जा का केंद्र बन गई है। उन्होंने तीन सदी के युगद्रष्टा अभिनंदन ग्रंथ का अवलोकन किया। इस अवसर पर कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री, आचार्य विकास, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...