मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे बुधवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा ज़रूरत मंदो को ठंड से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया गया। उपजिलाधिकारी जानसठ राजकुमार भारती के नेतृत्व मे हुए कंबल वितरण कार्यक्रम के बारे मे राजस्व निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया की शुक्रताल मे 52 व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया है।कंबल वितरण कार्यक्रम मे तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता व श्री शुकदेव आश्रम के प्रसिद्ध कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री, क्षेत्रीय वन अधिकारी रविकांत सिंह, लेखपाल सुरेश चंद,हिमांशु श्रीवास्तव,संदीप कुमार,वन विभाग के प्रवेश कुमार,अमित कुमार,नंदकिशोर शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...