मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले गंगा स्नान में भाग लेने के लिए तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में मंगलवार को श्रद्धालु भारी संख्या मे पहुंच रहे है।श्रद्धालुओं ने शाम के समय गंगा मे दीपदान किया व मां गंगा की आरती में भाग लिया। तथा अनुष्ठान संपन्न कराया वही आयोजित मेले में खरीदारी कर मनोरंजन किया। मेले के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल सुरक्षा में तैनात है। कार्तिक गंगा स्नान आज है। पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा स्नान मेले का आयोजन जिला पंचायत की ओर से किया जा रहा है। बुधवार की सुबह होने वाले मुख्य स्नान में भाग लेने के लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों के माध्यम से तीर्थ नगरी में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर अनुष्...