मुजफ्फर नगर, अगस्त 10 -- शिवालिक पहाड़ी क्षेत्र मे हो रही बारिश के चलते गंगा व सोलानी नदी उफान पर हैं। क्षेत्र मे बहने वाली नदियों का पानी किनारो से बाहर हो जाने के कारण क्षेत्र मे बाढ़ आ गयी है। वहीं शुकतीर्थ क्षेत्र मे आई बाढ़ के कारण खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव का सम्पर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित मदद की गुहार लगाई है। शुकतीर्थ स्थित गंगा के पुल मे फंसी जल कुम्भी को निकालने का कार्य जारी है। जल कुम्भी फंसने के कारण पानी के बने दबाव से पुल के टूट जाने की आशंका बनी हुई है। इस पुल के द्वारा खादर क्षेत्र मे जाया जाता है। बिजनौर जनपद के दर्जनों गांव के ग्रामीण इस पुल के द्वारा ही शुकतीर्थ आकर प्रतिदिन की आवश्यकताओ को पूरा करते हैं। बाढ़ के चलते खादर जाने वाला मार्ग पूर्ण से जलमग्न हो गया है।ग्रामीणों ने बताया की इंछावाला, पुरो...