प्रयागराज, सितम्बर 6 -- प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज़ (शुआट्स) ने एक बार फिर उपलब्धि दर्ज की है। एनआईआरएफ 2025 में शुआट्स के फार्मेसी विभाग को देशभर में 87वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में यह 12वां स्थान हासिल करने में सफल रहा है। यह छठवीं बार है जब शुआट्स का फार्मेसी विभाग वर्ष 2019 से अब तक टॉप-100 में जगह बनाने में सफल रहा है (2019, 2020, 2022, 2023, 2024 और 2025)। लगातार उत्कृष्टता के इस रिकॉर्ड ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है। कुलपति प्रो. राजेंद्र बी लाल ने कहा कि एनआईआरएफ 2025 में फार्मेसी विभाग को देशभर में 87वां स्थान मिलना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि अध्यापकों, विद्यार्थियों और आईक्यूएए टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यह...