सोनभद्र, जून 9 -- शक्तिनगर-हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया बाजार दुर्गा मंदिर के समीप एक खड़ी बोलेरो काअराजक तत्वों ने शीशा तोड़कर अंदर रखी स्टेपनी टायर पर हाथ साफ कर दिया। बोलेरो मालिक खड़िया बाजार निवासी पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीते रात लगभग 12:30 बजे दुर्गा मंदिर के समीप खड़ी बोलेरो का पीछे का शीशा तोड़कर अंदर रखे स्टेपनी टायर के साथ अन्य सामान भी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पड़ोसी द्वारा मिली। बताया कि रात में ही गश्त कर रही पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई थी। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...