जौनपुर, नवम्बर 23 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मामनपुर चौकी के अमिलिया गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी रमेश राम ने शनिवार को पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर की बाउंड्री का छड़ काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो का शीशा तोड़कर उसमें रखी बैटरी, रिंच, गाड़ी के कागजात और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए। सुबह घटना का पता चलने पर परिवार में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...