रुद्रपुर, जून 27 -- सितारगंज। बाराकोली वन विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे 14 शीशम के गिल्टे बरामद किए। रेंजर कैलाश चंद्र गुणवंत के नेतृत्व में विभाग की टीम ने रात 10.30 बजे किच्छा हाईवे पर आरके ढाबा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली रोकी। उसमें 14 शीशम के गिल्टे लदे थे। ट्रैक्टर चालक के पास कोई कागज नहीं थे। बताया जाता है कि तीन शीशम के पेड़ काटे गए हैं। टीम ने गिल्टे जब्त कर ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है। मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में फईम, जगदीश चंद्र पंत, ललित जोशी, अरुण कुमार, चंदन सिंह राणा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...