प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- लालगंज। हरे पेड़ काटे जाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ ठेकेदार ने गाली-गलौच करते हुए खुदको एक पार्टी का नेता बताकर फोन पर अभद्रता करते हुए धमकी दी। मामले में वनकर्मी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज थाना क्षेत्र के चौबे का पुरवा (लकुरी) में मंगलवार को शीशम के हरे पेड़ काटे जा रहे थे। इसकी सूचना कालाकांकर रेंज के वन रक्षक जगदीश प्रसाद को हुई। वन रक्षक जगदीश प्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शीशम के 10 हरे पेड़ काटे गए मिले। जिसकी लकड़ी हटा दी गई थी। आरोप है कि हरा पेड़ काटने वाले कटरा, पूरे सेवकराय निवासी ठेकेदार ने फोन कर खुद को एक पार्टी का नेता बताया और वनकर्मी से अभद्रता करते हुए नौकरी खा जाने की धमकी दी। वनकर्मी ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...