शामली, मई 19 -- थाना भवन क्षेत्र के चरथावल रोड पर स्थित एक शीशम के पेड़ में देर रात अचानक आग लग गई। पेड़ में लगी भयंकर आपको देख लोगों में हड़कंप मच गया देर रात लगी पेड़ में आज का कारण पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन बताए जा रहा है। थानाभवन नगर के चरथावल मार्ग पर कादरगढ़ गांव के समीप स्थित एक शीशम के पेड़ में बीती रविवार की रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग पेड़ के समीप से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से लगी। घटना करीब रात 12 बजे की है, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि सड़क किनारे खड़ा बड़ा शीशम का पेड़ जल रहा है और चिंगारियां दूर तक फैल रही हैं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फाय...