गढ़वा, अक्टूबर 30 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार देर शाम बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। हीरो शो रूम के पास सड़क के किनारे खड़ा एक सूखा शीशम का पेड़ अचानक मुख्य सड़क के बीचोंबीच गिर गया। यह मार्ग भवनाथपुर का प्रमुख और अत्यंत व्यस्त मार्गों में से एक है। जहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। पेड़ के गिरने के समय सड़क पर कई वाहन गुजर रहे थे लेकिन गनीमत रही कि उसी क्षण एक कार सवार बाल-बाल बच गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हालांकि कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रही। घटना के बाद मुख्य पथ पर अफरा-तफरी मच गई। करीब आधे घंटे तक चार पहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए प्रशासन को उसकी सूचना दी। बाद में भवनाथपुर प्रशासन और आसपास के लोगों के सहयोग से शीशम के पेड़ को काटकर सड़क से हटा...