हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। शीशमहल में कालोनियों का कूड़ा जमा करने का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। मंगलवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गैस गोदाम रोड में सार्वजनिक स्थान पर निगम के कार्मिक कूडा जमा कर रहे हैं। इससे बीमारियों का खतरा बनने के साथ लोगों को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है। इससे नजदीकी कॉलोनियों मे रहने वाले लोगों के लिए आना जाना तक मुश्किल बन गया है। बताया कि नजदीक में मंदिर, खेल मैदान और सार्वजनिक जन मिलन केंद्र होने से गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कूड़ा जमा करने पर रोक लगाने की मांग की। इस मौके पर पार्षद निर्मला तिवारी, गिरीश चंद्र तिवारी, कृष्णा ध्यानी, अमन कुमार, हिमांशु बिष्ट, निर्मल सती, भुवन तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...