बरेली, अगस्त 14 -- कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर पर बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली। कथा स्थल पर कलश स्थापना कर ममता शास्त्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा भागदौड़ वाली जिंदगी में जब भी समय मिले भागवत कथा का रसपान जरूर करें। इसके श्रवण से दोष व पाप का नाश होता है। कथा 20 अगस्त तक चलेगी। पहले दिन राजकुमार राठौर, मुरारी लाल, चंद्रसेन राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...