चाईबासा, अगस्त 1 -- नोवामुंडी। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में गुरुवार को गोस्वामी तुलसी दास की जयंती वंदना सभा में मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या सीमा पालित द्वारा गोस्वामी तुलसीदास के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पुष्पर्पण कर किया गया। छात्राओं द्वारा सुंदर भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रा राशि राउत द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर प्रकाश डालीं। प्रधानाचार्या ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी जन जन के लिए प्रेरणादाई है। विद्या विकास समिति द्वारा पंच प्राण के अंतर्गत एक प्राण पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर माताओं के लिए हरियाली तीज प्रतियोगिता हुई जिसमें लगभग 35 माताओं ने अंशग्रहण किया। कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताएं रखी गई है जिसमें एक सावन क्वीन तथा दूसरा म्यूजिकल चेयर रखा गया। सावन क्वीन में प...