कौशाम्बी, मई 10 -- नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में शनिवार को वर्तमान सत्र के लिए स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। इस दौरान क्लास 12 के हेड ब्वाय के रूप में शीर्ष गुप्ता व हेड गर्ल ईशा यादव का चयन किया गया। शनिवार को नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 12 के शीर्ष गुप्ता को हेड ब्वायज तो ईशा यादव को हेड गर्ल चुना गया। इसके अलावा कक्षा 12 के ही सेक्रेटरी पद के लिए अंकिता सिंह और स्पोट्र्स कैप्टन के रूप में शिवम यादव का चयन किया गया। कक्षा 10 की स्वेच्छा केसरवानी को डिसिप्लिन इंचार्ज, सुजल जायसवाल को वाइस स्पोट्र्स कैप्टन और रिया आर्या को आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट का कार्य भार सौंपा गया। इन सब के साथ ही वॉइस हाउस कैप्टन के लिए क्लास 9 के तेजस को ब्लू हाउस, सौम्या को ग्रीन हाउस, वंशि...