लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- खमरिया संवाददाता। सोमवार सुबह ढखेरवा सिसैया हाईवे पर शीरा भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया। पढखेरवा सिसैया हाईवे के किनारे स्थित महादेव क्रेशर से टैंकर शीरा लोड कर तुलवाई कराने धौरहरा धर्मकांटा आया था। वापसी करते समय क्रेशर पर पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया । मौके पर मौजूद चौकीदार अखिलेश टैंकर की चपेट में आकर जख्मी हो गया। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कफारा चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह व फायर ब्रिगेड ने घायल को सीएचसी धौरहरा में भर्ती कराया। टैंकर पलटने से उसमें भरा शीरा सडक से लेकर खेतों तक बिखर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...