नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- शीना बोरा हत्याकांड में गवाह के तौर पर पेश हुई पीड़िता (शीना बोरा) की स्कूली दोस्त ने गुरुवार को निचली अदालत में कहा कि शीना ने एक बार संन्यास लेने की इच्छा जताई थी क्योंकि वह अपने जीवन की समस्याओं से तंग आ चुकी थी। इस स्कूली दोस्त ने यह भी कहा कि शीना ने अपनी मां इंद्राणी मुखर्जी के साथ अपने मुश्किल रिश्तों के बारे में भी बात की थी। अभियोजन पक्ष की गवाह के रूप में पेश हुई 38 वर्षीय गृहिणी ने मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी के साथ शीना के संबंधों तथा इंद्राणी के तत्कालीन पति पीटर मुखर्जी के पूर्व विवाह से हुए बेटे राहुल से शीना की शादी की योजना के बारे में विस्तार से बताया। गवाह ने अदालत को बताया कि उसने शीना के साथ गुवाहाटी के एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। हालांकि शीना अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के ब...