भदोही, दिसम्बर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम शैलेश कुमार ने शीत से बचाव को बेहतर इंतजाम कराने का निर्देश अधिकारियों को दी है। एडवाइजरी जारी करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलवाने के साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों में कंबल वितरण कराने को निर्देशित किए हैं। डीएम शैलेश कुमार ने एडीएम कुवर वीरेंद्र मौर्य को निर्देशित किए कि निर्धारित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलवाने का प्रबंध किया जाए। कोयला, अंगेठी, मिट्टी तेल, हीटर और ब्लोवर का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें। शरीर को हमेशा सूखा रखें और गीला कपड़ा को तुरंत बदलें। घर में अलाव का सामान न हो तो अत्याधित ठंड के दिनों में सामुदायिक केन्द्रों, आश्रय स्थलों पर जाएं और जहां प्रशासन द्वारा अलाव का प्रबंध किया गया हो वहां अलाव का सहारा लें। ऊनी कपडे, ...