बिहारशरीफ, दिसम्बर 31 -- शीत लहर व ठंड से बचाव के लिए बांटे गए 5104 कंबल एसडीओ ने अधिकारियों से कहा गरीबों को न हो परेशानी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शीत लहर व ठंड को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा एक हजार 419 व प्रखंडों में तीन हजार 685 समेत पांच हजार 104 कंबल बांटे गए हैं। इसके साथ ही शहरों के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। अलाव नियमित रूप से जलाए जा रहे हैं। एसडीओ काजले वैभव नितिन ने संबंधित अधिकारियों से ठंड को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया है। ताकि, ठंड से किसी तरह की परेशानी गरीबों व आमजनों को न हो। उन्होंने सभी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा है। ताकि, ठंड या शीतलहर से प्रभावित रोगियों का तुरंत इलाज हो सके। उन्होंने आम नागरिकों ...