लखीसराय, जून 4 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय थाना कार्यालय के गेट के बाहर एनएच 80 के बगल में खोली गई पनशाला से लोगों ने ठंडा जल नहीं मिलने की शिकायत की है। दो नल लगा हुआ है और एक से नार्मल पानी तथा दूसरे से शीतल जल निकलता है। चालू होने के दूसरे तीसरे दिन के बाद ही शीतल जल नहीं आने लगा। केवल सामान्य पानी आता है। इस गर्मी में लोगों ने शीतल जल की मांग की है। एक सप्ताह पहले चालू किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...