जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में सोमवार शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से आयोजित छठ महोत्सव में श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर के शंख मैदान में हुए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगायिका डिम्पल भूमि, मानवी सिंह और लौहनगरी की उभरती गायिका दिव्य रत्न ने छठ से जुड़े पारंपरिक लोकगीतों और भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। डिम्पल भूमि के हे छठी मईया, कांच ही बांस के बहंगिया और शीतली बेयरिया, शीतल दूजे पनिया जैसे गीतों पर श्रद्धालु और परिजन झूम उठे। वहीं, मानवी सिंह...