गंगापार, जुलाई 19 -- शीतला माता मंदिर नहवाई से पीतल के कुछ घंटे व शीतला माता का सवा पाव चांदी का मुकुट अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंच पुलिस कर्मियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित नहवाई गांव के शीतला माता मंदिर के पुजारी सालिग राम मिश्र ने भारतगंज पुलिस चौकी पर तहरीर दी कि शुक्रवार रात शीतला माता मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर मंदिर के लगभग बीस किलो वजन के पीतल के छोटे बड़े कई घंटे व 350 ग्राम चांदी का माता शीतला देवी का मुकुट उठा ले गए। सूचना पर भारतगंज चौकी पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस का अनुमान है कि यह काम नशेड़ियों का हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...