भदोही, नवम्बर 10 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड औराई के डेरवां गांव स्थित शीतला माता मंदिर में सोमवार को दर्शनार्थियों की भीड़ रही। प्रातः काल घाट पर गंगा में डूबकी लगाने के उपरांत माता के दरबार में हाजिरी लगाकर मन वांछित फल प्राप्ति के लिए दर्शन-पूजन किया गया। क्षेत्र में गंगा तट पर विराजमान जगत जननी मां शीतला के मंदिर में प्रत्येक सोमवार को आयोजित साप्ताहिक मेले में दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख सिद्धपीठ पर सोमवार को दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ जाती है। दर्शन पूजन के के साथ मनौती पूरा होने पर कड़ाही पूजन कर प्रसाद के रुप में हलुआ, पूरी वितरित किया जाता है l सोमवार के अदभुत संयोग में स्थानीय गांव के साथ भवानीपुर, मूलापुर, बरजी, जहगीराबाद आदि गांव के लोग गंगा घाट पर स्नान ध्यान कर द...